डियर फ्यूचर लव,
तुम हमारी पहली डेट पर मुझे किसी कैफे या मूवी पर मत लेके चलना,
तुम मुझे किसी शांत सी जगह, शहर से कहीं दूर लेके चलना।
तुम तोहफे में मुझे कोई ड्रेस या फूल मत लेके आना,
क्योंकि चीजों के सस्ते महंगे होने से रिश्तों में दरारें aa जाती हैं,
और फूल, फूल तो मुरझा जाते हैं,
और मुझे तो अपनी पहली मुलाक़त् को जब जब मैं चाहूँ तब तब
जीना है, इसलिए तुम फूल भी मत लाना।
तो तुम मेरे लिए खत लाना,
खत शब्दों को खुद में लपेटे हुए यादों को संजोये जो रखते हैं।
याद रखना, मुझे हर मुलाकात में खत चाहिए