प्रभाव है ये नामका
है अर्थका है मानका
प्रभाव है दानका
है ज्ञानका, स्वाभिमानका!
प्रभाव है ये रूपका
जन-परिजन स्वरूपका
प्रभाव है ये स्वभावका
है छांव, गगन और धूपका!
प्रभाव है ये शक्तिका
क्षमा या दण्ड स्वीकार हो
प्रभाव है ये आपूर्तिका
अभाव पर धिक्कार हो!
प्रभाव है ये भेषका
है भाषा और परिवेशका
प्रभाव है ये नितिका
है अनुभव समय आदि शेषका|