होगी सारी दुनिया के लिए Jhashi ke Rani शेर-ए-हिंदुस्तानी
मगर तुम्हारे लिए तुम्हारे सामने एक नादान झल्ली सी, पागल सी लड़की रहना है
होगी सारी दुनिया के लिए A woman without FEAR
मगर तुम्हारे सामने एक छोटी सी कॉकरोच को देखकर चिल्लाना और चिल्लाकर तुम्हारी गोदी में रहना है
होगी सारी दुनिया के सामने मतलबी, गुस्सैल और नचड़ी
मगर तुम्हारे सामने यू छोटी सी बातों पर रूठना और फूट फूट कर रोना और रोते रोते तुम्हारी गोदी में सर रखना है
होगी वह सारी दुनिया के लिए बेमतलब
मगर तुम्हारे लिए तुम्हारी पूरी दुनिया रहना है