ना कहना है उसके बारे में कुछ भी
ना होता है चर्चा उसका कहीं भी
ले जाती है सारी तारीफें बटोरे संग अपने
क्योंकि 9 महीने पाला है उसने कोक में अपने
भूल जाते हैं सब
कि कमरे के बाहर बेबस लाचार सुनता है चीख उसकी
होती है “BP” UP-DOWN उसकी
सब की जरूरत से पहले
लाता है खुशियां उसकी
भले रह जाती है
खाली हाथ उसकी
आखिर तभी तो वह BAAP कहलाता है¡