मेरी नज़र के सामने
Rated 5 out of 5 stars.(101)By Vinod ( Prem Sagar ) ग़ज़ल-1 होता नहीं कुछ भी असर उसके असर के सामने हर कहीं रहता है वो मेरी नज़र के सामने सुन रहे हो तुम ग़ज़ल ये...
आख़िरी पैग़ाम
Rated 5 out of 5 stars.(3)By Abhimanyu Bakshi उठाकर चलेंगे जब लोग मेरा जनाज़ा मंज़िल की जानिब, मेरे दुश्मन भी आँख से तब आंसू बहाएँगे। ता-उम्र जो हाथ मिलाने से भी...
मगर
Rated 5 out of 5 stars.(2)By Abhimanyu Bakshi मेरा शहर रौनक़ों का शहर है, मेरा दिल क्यों है वीरान मगर। महफ़िल में तो चाँद भी आये थे, फिर भी था सब सुनसान मगर। मौसम...
नज़र आता है
Rated 5 out of 5 stars.(3)By Abhimanyu Bakshi छत से इक आसमान नज़र आता है, ख़्वाबों का मैदान नज़र आता है। मैं आँखें मीचकर जब भी देखता हूँ, इक अलबेला जहान नज़र आता...
उदासी है मगर अच्छी है
Rated 5 out of 5 stars.(2)By Abhimanyu Bakshi मन न-जाने यूँ ही क्यों भर सा आता है, कुछ तो है जो जज़्बाती कर सा जाता है। रोज़ इक ख़्वाब जन्म लेता है दिल में, रोज़...
दिवाली मना लीजिए
Rated 5 out of 5 stars.(1)By Abhimanyu Bakshi मेरे नाम का एक दीपक जगा लीजिए, उसकी रोशनी से मेरी दुआएँ पा लीजिए। सीने से लगाइए इस ख़त को, इस ग़ज़ल से अपना दिल सजा...
दिल
Rated 5 out of 5 stars.(3)By Abhimanyu Bakshi भीड़ में रहने का दिल करता नहीं है, अकेले हों तो दिल लगता नहीं है। पैदा हो जाती हैं किसी के लिए भी नफ़रतें, आसानी से...
चाय पर आओ कभी
Rated 5 out of 5 stars.(2)By Abhimanyu Bakshi आओ इक साथ बैठकर कुछ बातें की जाएँ, बातों के साथ-साथ चाय की चुस्की ली जाए। तनहा मैं भी नहीं न तुम हो दोनों को मालूम...
क़बूलना मुश्किल
Rated 5 out of 5 stars.(3)By Abhimanyu Bakshi हमारा राब्ता भी इक मिसाल था कभी, आज-कल किसी पुरानी किताब का फ़साना है। जिस शख़्स में तुम्हें नज़र आता था आईना, आज वही...
उसका चेहरा
By Anjaanehssas उसका चेहरा जैसे चांद उतर आया हो, उसकी आँखे जैसे तारे चमक रहे हो, उसकी मुस्कान जैसे कायनात झूमती हो, उसकी जुल्फे जैसे चंदन...
मुमकिन नही
By Anjaanehssas तेरे हुसन की तारिफ मुमकिन नही, मैं कोशिश से कतरा जाऊ मुमकिन नही। तेरी खुबसूरती बयां हो जाय मुमकिन नही, तेरे जितना खुबसूरत...
दर्द-ए-हिज्र
By Anjaanehssas तेरी उलफत में कुछ नही मिला, जो मिला वो दर्द-ए-हिज्र मिला। तेरी यादों में मै लहमो से मिला, वही पल जिनसे तेरा साथ मिला।...
कीमत चुकानी पड़ती है
By Abhishek Tyagi शोहरत कमाने से पहले हर खोटी आदत गवानी पड़ती है ख़ुशी के चंद लम्हों की भी यहाँ कीमत चुकानी पड़ती है यूँही मिलती नहीं हैं...
Koore Pan-Ne
By Malik Shabnam Qayoom Soonp Di mein ne tujko in panu ki sehrayi Ja doob le deakh aapne soonch ki gehrayi Gila na krna mujh se agar teri...