By Upasana Gupta
जन्म को मेरे, इस जीवन से तूने ही तो बाँधा माँ,
मेरी सांसो की इस माला का तू ही तो है धागा माँ...
हो खुशी से सोना, या फिर हो दुःख में रोना,
मुझको तो बस एक सहारा ,
कभी तो है वो तेरा आँचल, कभी है तेरा काँधा माँ...
मेरी सांसो की इस माला का तू ही तो है धागा माँ...
तू मेरे जीवन की शक्ति, तू ही मेरी श्रद्धा और भक्ति,
ममता तेरी है एक वरदान..
खुद ईश्वर ने भी तो तुझको भगवान ही है माना माँ...
मेरी सांसो की इस माला का तू ही तो है धागा माँ...
By Upasana Gupta
Comments