top of page

Maa

By Swagata Maji

दुनिया में रहते हैं लोग कई,

पहनकर सब पोशाकें नई,

पर वो औरत जो सालों से,

ढकी हुई है पुराने वस्त्रों में,

याद करती है पुराने लम्हों को,

वो और कोई नहीं बस है एक माँ,

उस जैसी औरत दुनिया में कहाँ ?

उस जैसी औरत दुनिया में कहाँ ?


जीवन जिसका दीये जैसा,

त्याग बिना कोई मोल नहीं,

खुद जलकर जो रौशनी ना दे,

वो दीया अनमोल नहीं |

आँचल में जिसके ममता हो भरी,

सौभाग्य है जिसके विपक्ष में खड़ी,

जिसके सामने है झुकती ये दुनिया सारी,

वो है बस एक माँ हमारी |

वो है बस एक माँ हमारी ||


By Swagata Maji

0 views0 comments

Recent Posts

See All

Visitor

Not A War

Commenti

Valutazione 0 stelle su 5.
Non ci sono ancora valutazioni

Aggiungi una valutazione
bottom of page