By Rohit 'Lukad' Jain
हज़ारों तक़लीफ़े हो तुम्हे देखके मैं ख़ुशी से फूल जाता हूँ,
जब हस्ती हैं मेरी माँ, मैं सारे गम भूल जाता हूँ ।।
ईश्वर का सबसे अननत्य आशीर्वाद
उसके चरणों के धुल में हैं,
बिन जाने, बिन देखे मोहब्बत करे,
ये माँ के मूल में हैं ।।
जो आँखें खोल अपने लिए ध्यान रखे
वो दुनिया होती हैं,
और जो आँखें बंद होने तक निस्वार्थ प्यार करे
वो माँ होती हैं ।
लोग इधर उधर के बेकार के किस्सों से
पन्ने भर लेते हैं,
हम माँ के चरण छू कर ज़िन्दगी की मुक़्क़म्मल
किताब पढ़ लेते हैं ।
By Rohit 'Lukad' Jain
Very heart touching
Superb .. truth#inspirational#motivating#worlds most beautiful MAA
Heart touching😌
Wonderful li
Good job ...