top of page

माँ

By Gaurav Abrol


मै रोता तो वो हँसाती

मै लड़ता तो वो मनाती

मेरी हर ज़रूरत वो जानती है

मुझसे ज़्यादा वो मुझको पहचानती है

थोड़ा दांटे बोहत लाड लड़ाती है

मेरे पीछे – पीछे भाग कर मुझे खाना खिलाती है

मै पास नहीं जब , मेरी यादों संग झूला झूलती है

क्यूंकी माँ कुछ नही भूलती है


खुद गीले में सही , मुझे सूखे में सुलाया करती वो जो लग जाती चोट मुझे, बिठा गोद में सहलाया करती वो रिश्तों को शिद्दत से बखूबी निभाया करती वो पापा की डांट से हर -दम बचाया करती वो मेरी गलतियों की सज़ा, हँस -हँस कर कबूलती है क्यूँ कि माँ कुछ नहीं भूलती है||


By Gaurav Abrol



14 views1 comment

Recent Posts

See All

ਜੇ

1 Comment

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
ruhi ahuja
ruhi ahuja
Sep 11, 2023
Rated 5 out of 5 stars.

Awesome…heart touching👏🏻👏🏻👏🏻

Like
bottom of page