top of page

खुशी

By Shivam Sarle


कहाँ-कहाँ नहीं ढूंढा तुम्हें...


गलियों में गलियारों में

मौसम की बहारों में,

जान से प्यारे यारों में

दूर-दराज के रिश्तेदारों में।


कहाँ-कहाँ नहीं ढूंढा तुम्हें...


घरों के उन दरवाजों में

सदियों के रीति रिवाजों में,

उत्सव के काम-काजों में

बजते हुए उन बाजों में।।


इन पागल नैनों ने दुनिया देखी

पर भीतर अपने देखा ही नहीं,

तुम मुझमें ही तो सिमटी थी

थी हर-पल मेरे साथ यहीं।।१।।


कहाँ-कहाँ नहीं ढूंढा तुम्हें...


लकड़ी की उस अलमारी में

या वही चार दीवारी में,

टंगी तस्वीर की कलाकारी में

उस होली की पिचकारी में।


कहाँ-कहाँ नहीं ढूंढा तुम्हें...


सावन के उन झूलों में

बचपन की उन भूलो में,

धौंकनी वाले चूल्हों में

या उन कोमल फूलों में।।


इन पागल नैनों ने दुनिया देखी

पर भीतर अपने देखा ही नहीं,

तुम मुझमें ही तो सिमटी थी

थी हर-पल मेरे साथ यहीं।।२।।


By Shivam Sarle

0 views0 comments

Recent Posts

See All

The Monologue of A Quite Stranger

By Ilma Haider Let us go then, you and I, Where the pavement cracks like brittle thought, And the evening's light is sifted through The...

The Morning He Left

By Samrah Haider I woke to sunlight, soft and pale, A bird’s song riding the morning gale. The table stood empty, his chair askew, His...

जीने का एक बहाना दे दिया…

By Saili Parab बस तेरी इजाज़त चाहिए थी मुझे मरने के लिए, तेरी आँखों में देखते ही मैं घायल हुआ... तेरे बालों में जैसे मैं खो गया, रास्ता...

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page