By Dimpsy Sujan
कभी जो मन भर जाए तो कह देना
कभी जो मोहब्बत ना रहे तो कह देना
ज़ुबान पर सवाल ना होगा
कभी जो दूर जाना हो तो बस कह देना
कभी जो साथ ना चलना हो तो कह देना
कभी जो हाथ ना थामना हो तो कह देना
दिल में रंजिश ना होगी
कभी जो हौसला ना हो तो बस कह देना
कभी जो यादें भूलनी हो तो कह देना
कभी जो उम्मीदें छोड़नी हो तो कह देना
मन में हिचक ना होगी
कभी जो सांसें रोकनी हो तो बस कह देना
By Dimpsy Sujan
Comments