By Pranay Sagar Anumalasetty
हमारे शरीर को पकड़के नहीं छोड़ रहे हैं देखो ये virus
उस दुखी को छोड़ने केलिए नहि है कोई choice
हमारे गले में घुस गए phlegm से गये हमारे voice
उस phlegm तो पूरी से गायब होके कब होगा वापस
हमारे हाथों को छूनेसे फैलेगा ये नौटंकी virus
वो सफाईयो का पालन न करे तो नहि है कोई choice
बेवकूफी china
तेरेसे आगया corona
लोगों में फैलनेसे इसको कैसे रोकना
बेवकूफी china
तेरेसे आगया corona
जिंदगी केलिए ख्वाब कैसे बताना
शरीर शुद्ध हैं
घर भी शुद्ध हैं
किसिभी रोग है तो जाना तध्य हैं
दवाई खाना
टॉनिक पीना
अपनी हाथ शुद्ध न रखे तो न रोकेगा घटना
विकास में सद्गति
फिरभि हैं दुर्गति
क्या है ये आज की प्रवृति
कई कई मौतें हैं
और कई रुगमते
अभि बिना बदले तो मरण हि नियति
बेवकूफी china
तेरेसे आगया corona
लोगों में फैलनेसे इसको कैसे रोकना
हमारे देश को पकड़के नहीं छोड़ रहे हैं देखो ये virus
वो सफाईयो का पालन न करे तो नहि है कोई choice
By Pranay Sagar Anumalasetty
Comments