By Karan Kaushik
ज़िंदगी में कुछ हादसे इसलिये होते है
ताकि आप टूट जाओ, बिखर जाओ पूरी तरह
उतना दर्द महसूस करो जितना कभी न किया हो
आपकी हिम्मत लगभग जवाब दे दे
और उससे बुरा कुछ लगे ही नहीं
की हार मान लेना ही सही लगे
पर
आप हारो नहीं और ख़ुद को फिर से उठाओ
और उठाओ तो ऐसा उठाओ
की उसके बाद
ना कुछ तोड़ सके ,ना कोई तोड़ सके।
By Karan Kaushik
👍👍
😍⚡️
❤️❤️
Sahi hai..
Very very heart touching feelings we can proud of you God bless you