By Shubham Sehgal
झुमके कानों के उसके।
चैन मेरा चुराते हैं।
देखना तिरछी नजरों से उसका।
दिल की धडकन बढा देता है।
यूं तो चंद लम्हें हैं तुम्हारे पास।
इशारों में दिल की बात कह देते हैं।
समझें हमारी मोहब्बत को इस लायक।
बस ख्वाहिश इतनी सी करतें हैं।
कबूल करके इश्क को हमारे।
दिल तोडने का हुनर रखते हैं।
By Shubham Sehgal
Comments