top of page

Meera

By Kavita Sharma


मीरा बनके रहूंगी

कान्हा तेरे संग रहूंगी

बीत जाए ना ये वक्त

तेरा नाम लेते रहूंगी


प्रेम करती रहूं मैं

साया तेरा बनू मैं

रंग बन के उडू

फूल बन के सजु मैं

मीरा बन के रहूं मैं



दीवानी कहे मुझे जग ये सारा

शायद तेरी होने लगी हू मैं

प्रेम पुजारी , तेरी मीरा

माला तेरी जपती रहूंगी


कृष्ण कृष्ण गाए ये मन

तो सजे मीरा का तन

जग छोड़ के सारा कृष्ण संग रहूंगी में

तेरी होके रहूंगी में

मीरा बनके रहूंगी मैं ।।


By Kavita Sharma



1 view0 comments

Recent Posts

See All

Aasmaan Mein Kya Hua

By Bhavya Jain Theme= A boy is in love with a girl whom he sees now almost everywhere , but the twist is he is not sure if she is a real...

コメント

5つ星のうち0と評価されています。
まだ評価がありません

評価を追加
bottom of page