top of page

Mujhko Nahi Khutna Hai (Rebel Rap)

By Swati Sharma Singh



मुझको नहीं घुटना है

इन बंद दीवारों मे

मुझको नहीं डूबना

इन आसुओं के सैलाबों मे


मुझको जीनी है

हर पल ज़िन्दगी

मुझको उड़ना है

इन आसमानो मे





मुझको चलते जाना है

कोई हो या न हो

मुझको बढ़ते जाना है

ढूंढनी है मंज़िल


मुझको नहीं सहनी है

कोई भी बंदिश

दोस्ती हो किसी से

या फिर हो रंजिश



मुझको बहते जाना है

तूफानी लेहेर के जैसे

मुझको ये दिखाना है

कि मैं हूँ हट के

कि ये देख लें सभी

मुझको खुद पे है यकीन

मेरी आँखों मे है बस

उम्मीदों कि रौशनी


By Swati Sharma Singh






3 views0 comments

Recent Posts

See All

Aasmaan Mein Kya Hua

By Bhavya Jain Theme= A boy is in love with a girl whom he sees now almost everywhere , but the twist is he is not sure if she is a real...

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page