By Sushma Sharma
!!ॐ साई राम !!
#नादानियां #
तू .....
तेरी ... मस्तीयाँ .... शैतानियाँ ..
दिल से करती मेरे ... नादानियां !
याराँ ... रवां इश्क सा मुझमे ....
हर पल ..तू ज़ानियाँ ....
नहीं मैं खुद मे जितना ....2
इतना तू मुझमे ......
हर सुँ .. माहियाँ....
“”जैसे सुर वाबस्ता ... सरगम से ,
और रूह रीवायत सी .. ज़िस्म मे ,
ऐसे दिल ने की ...
तुझसे .. यारियाँ .””
तू .....
तेरी ... मस्तीयाँ .... शैतानियाँ ..
दिल से करती मेरे ... नादानियां !!!!
By Sushma Sharma
Commentaires