top of page

Piyo Aur Pine Do

Updated: Jan 18




By Harsh Raj


जिस्म सलामत है पर ज़ेहनी मरीज़ हो गए हो?

खो गया होश, तुम मदहोश हो गए हो?

छिन गए लफ़्ज़, तुम ख़ामोश हो गए हो?

तुम वो नहीं हो जो थे कभी, कहाँ खो गए हो?


क्या कहा, रूह के हवाले से कह रहे हो?

जो सहा न जा सके वैसे दर्द सह रहे हो?

दवा ली है तुमने पर इलाज अब भी जारी है,

सूखे पत्तों की तरह हवा के संग बह रहे हो?


वीरान है दिल का मोहल्ला,

हर मकान बना खंडहर है न?

चारों तरफ़ से आता दिख रहा अब

अज़ाब का समंदर है न?


वहां आसमान में कोई रहता नहीं,

इसी बात का तो तुम्हें मलाल है।

इबादत की थी बहुत तुमने उसकी,

पर खुदा तो बस एक इंसानी ख़याल है।


अब जाओगे कहाँ तुम ऐसे में?

न दवा काम आई, न दुआ।

एक काम करो, भुला दो ग़म को,

छोड़ो सब, जो हुआ सो हुआ।


ज़ेहनी मरीज़ हम सब हैं,

कोई इस मर्ज़ से बचा नहीं।

क्या है ये ज़िंदगी और क्यों है?

किसी को यहाँ कुछ पता नहीं।


हम ज़िंदा हैं और ये सच है।

इस सच को जीयो और सबको जीने दो।

ग़म को भुलाकर इस मय-ए-ज़िंदगी को

तुम भी पीयो और सबको पीने दो।


By Harsh Raj




Recent Posts

See All
My Missing Piece

By Abhi Gupta Each time we touched, our bonds grew, Our bodies came closer, as the sparks flew. Two halves of a whole, two bodies, one...

 
 
 

1 commentaire

Noté 0 étoile sur 5.
Pas encore de note

Ajouter une note
Noté 5 étoiles sur 5.

अदभुत, अविस्मरणीय, अकल्पनीय

J'aime
SIGN UP AND STAY UPDATED!

Thanks for submitting!

  • Grey Twitter Icon
  • Grey LinkedIn Icon
  • Grey Facebook Icon

© 2024 by Hashtag Kalakar

bottom of page