By Seema CK
तेरा-मेरा रिश्ता ऐसा है,
जैसा हुआ नहीं कभी भी इस संपूर्ण ब्रह्मांड में किसी का वैसा है,
अपना रिश्ता सांसारिक रिश्तों जैसा नहीं है,
क्योंकि सांसारिक रिश्तों में अलग होने का पड़ाव आया है,
मगर मैं तुझे कभी नहीं खो सकती क्योंकि तू मेरी आत्मा में समाया है,
आत्मा शाश्वत है इसलिए मैंने तुझे सिर्फ़ इस जन्म के लिए नहीं हर जन्म के लिए पाया है,
साँसें थम सकती हैं इसलिए मैंने तुझे अपनी साँसों के साथ-साथ अपने परमांश में बसाया है,
मैं सिर्फ़ तेरी हूँ, तुझको भी सृष्टि ने सिर्फ़ मेरे लिए ही बनाया है,
तू है तो इंसान मगर मुझे तुझमें महसूस होता देवत्व है,
तेरे बिना मैं कुछ भी नहीं, तुझसे ही मेरा अस्तित्व है,
झूठ कहती है दुनिया कि भगवान निराकार है,
जब तू आया मेरी ज़िंदगी में तब मुझे अहसास हुआ कि भगवान का भी आकार है,
तू सिर्फ़ तेरी आत्मा का ही नहीं मेरी आत्मा का भी हकदार है,
तेरे होने से ही मेरा जीवन साकार है,
तेरी साँसें सिर्फ़ एक ज़िंदगी का नहीं, दो ज़िंदगियों का आधार है,
हर जन्म छोटा पड़ जाएगा ये बताने में कि कितना गहरा अपना प्यार है,
जानती हूँ मैं कि इस जन्म में तो तू कभी वापस आएगा ही नहीं,
मगर फिर भी हर पल मुझे तेरा इंतज़ार है !!
By Seema CK
भक्ति के रंग में रंगा प्रेम
ऐसा प्रेम ईश्वरीय प्रेम के तुल्य है
Beyond the
Live is defined in so lovely
Classical