top of page

Pyaari Bahna

By Shudhanshu Pandey

तेज़ है उसमें सूरज सा शीतल वो चांद के जैसी है,

त्याग में है संतोषी मां वो, रूप में रंभा जैसी है।

जिह्वा पर मां सरस्वती का साक्षात उपकार है,

धन है इसके कदमों में ये ख़ुद ही धन की देवी है।


ख्याल करे वो बच्चों सा जिद्द भी पूरी कर देती है,

नाम ही खुशबू है उसका वो मंत्रमुग्ध कर देती है।

कोयल सी वाणी जिसकी वो तो मीठा ही बोलेगी,

मधु तो मीठी होती है वो ज़हर कहां से घोलेगी।


आंखों में ममता है उसके तन पर प्यार का गहना है,

वो मां नहीं पर मां जैसी क्या उसके रूप का कहना है।

अनमोल है बंधन उसके संग इस प्रीत का कोई मोल नहीं,

वो देवी कोई और नहीं वो मेरी प्यारी बहना है।


By Shudhanshu Pandey


0 views0 comments

Recent Posts

See All

The Land Of Nagas

By Suhasini Harshvardhan Nagaland,  the land of nagas caught my eye, with its exotic flaura and fauna, and its enchanting mountains with...

My Fairytale

By Suhasini Harshvardhan When I was small, I used to think, That I was a fairy, Everything I wore was supposed to be pink. Now that I am...

Faded Glimpses

By Pooshika S Gentle touch of the pleasant rain, Brushed across the earth with feather touch. Just like a warm embrace except It was cold...

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page