By Monika Sherawat
तलाश में हूं खुद की के यूं ही कभी मुझ में मुझे कुछ दिख जाएगा।
तलाश में हूं खुद की के अबके सावन मुझे सुकून दे जाएगा,
मुकम्मल ना हो भले ही ख्वाब कोई इस सावन भीग कर दिल का बोझ कम हो जाएगा।
तलाश में हूं खुद की के ये दिल खुद पर नाज़ कर आज इताराएगा
शायद पन्नों में खुद को उतार कर चैन मुझे मिल जाएगा।
By Monika Sherawat
😍
🥰😍
😍😍
😍😍😍
👐