top of page

Toota Phoota Saa Ishq

By Akshay Anand


टूटा फूटा सा इश्क़ करो

पर पूरा करो

जिस चॉक से कहानी लिखते हो

उसे चूरा करो

जाना जाना सा लगता है

जो कुछ भी

उसे माटी जैसा भूरा करो

टूटा फूटा सा इश्क़ करो

पर पूरा करो

रूठे रूठे रहते हो

तुम बिरहा की धूप में

कभी तो माशूक़ को

अकेला छोड़ा करो

रोम रोम में ढूंढते फिरते हो

हरी को अपने

जो सामने बैठा है

उसे तो सुना करो

टूटा फूटा सा इश्क़ करो

पर पूरा करो

कथा कहानी क्या है

और सच क्या है

इस बात को जाकर पता करो


कामकाज की बातें

बहोत करते हो तुम

कभी तो

क़ारोबार भूला करो

टूटा फूटा सा इश्क़ करो

पर पूरा करो…

जान मान को बचाने में

जीवन गुज़र जाएगा

हर सांस में

थोड़ा मरा करो

टूटा फूटा सा इश्क़ करो…


By Akshay Anand


0 views0 comments

Recent Posts

See All

Visitor

Not A War

Yorumlar

5 üzerinden 0 yıldız
Henüz hiç puanlama yok

Puanlama ekleyin
bottom of page