By Prerna
हमे लगता है ,हर वक्त चीजे हमारे हिसाब से चलेगी लेकिन ये वक्त बदलने मैं ही तो वक्त नही लगता।
ज़िंदगी में कभी हार नहीं माननी चाइए, क्या हुआ अगर आज चीज़े वैसे नही हो रही जैसे हम जाते है, शायद जो हो रहा है वहीं हमारे लिए सही है, नही तो भगवान हमेशा हमारे लिए कोई न कोई रहा जरूर छोड़ता है।
चाहे सारी दुनिया हमारे खिलाफ हो , पर अगर भगवान हमारे साथ हैं तो कोई भी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
हमे हमेशा अपने से ऊपर वालो को देख कर सिखना चाइए, और नीचे वालो को देख कर जीना चाइए।
रहाए चाए कितनी भी मुश्किल हो , चाहे हम उसे चीज के लायक भी ना हो , लेकिन अगर हमें वो चीज पाने का जनून है, तो वो चीज हमे मिल ही जाएंगी आज नहीं तो कल।
हर वक्त मेहनत से नहीं , कभी कभी दिमाग से भी काम लेना पड़ता हैं।
हर कोई हमे अलग अलग नज़रिए से देखता है, किसे के लिए हम बिलकुल सही है और किस के लिए बिलकुल गलत हैं, पर ज़रूरी यहां हैं की क्या हम अपनी नजरों मैं सही है।
आज जो चीज हमे सबसे ज़रूरी लग रही हैं , कल शायद ,उसका हमारे जीवन मैं महत्व ही नहीं होगा और हम उसे दूर अपनी जिंदगी मैं कुछ और ही कर रहे होगे।
यहा ज़रूरी नहीं हैं कि हर वक्त हम सकर्तमक सोच रखें, कई बार चाह कर भी हम खुशियां के बारे नहीं सोच पाते , और ये सब के साथ होता है।
दुनिया कि इस थोड़े भाग में ,चाहते है हर कोई एक ऐसा दोस्त, जिसे बता सके, रुख कर अपना हाल , कर सके उससे दिल कि, वो हर बात जो ओर किसी से करने में डरते हैं।
By Prerna
Comments