By Anamika
अकेले नहीं हो तुम,
अपने अंदर झांको तो ठीक से देखो
खुदा भी मिलेगा खुद के अलावा।
बाहर ढूंढो तो सही नजर से देखो,
तुम्हें तुम-से मिलेंगे, मुझ-से मिलेंगे।
वो सब मिलेंगे
जो तुम्हारी तरह खुद को अकेला समझते हैं।
तुम बताना हमें
कि हम अकेले नहीं हैं,
कि हम सब साथ हैं।
By Anamika
Commentaires