By Akansha Gendre
जितना तुम्हारे पास आने को चाहूँ,
उतना क्यों दूर भागते हो तुम ?
एक बार अपना दिल खोल कर तो दिखाओ,
तुम्हें प्यार शब्द का मतलब समझा देंगे हम।
इतना खफा न हुआ करो मुझसे,
किसी का दुख संभालने की आदत नहीं।
तुम्हें इतना गम में नहीं देखा जाता,
सिर्फ एक कविता क्या, पूरी किताब लिख दूं अनकही।
उन नशीली आँखों में आँसू कैसे देखूँ,
उन आँसुओं में डूब मरने को जी चाहता है,
मेरा बिना कुछ कहे तुम्हारा समझ जाना,
कोई इतना खुशनसीब कैसे हो सकता है।
सिर्फ एक बार मेरा हाथ थाम कर तो देखो,
कभी न छोड़ने का वादा है,
अगर फिर भी मुझपर विश्वास नहीं,
मतलब तुम्हारा प्यार मेरे लिए अभी भी आधा है।
By Akansha Gendre
Comments