top of page

अनंत चक्र

By Shivam Nahar


वो थक के रुक के टूट जाए, जब नकारा जाए जीवन में

और बांध फूटने दे देह का, जो शांत पड़ा है इस मन में,

बस डाल दे हथियार सभी, और चले झुका के सर अपना

जो साध ना पाता बोझ कोई, वो क्या साधेगा फिर सपना,

हाय लज्जित है चिल्लाता है, है खीज भरा बैठा मन में

कहता है सबसे प्यार करे, पर चाहता है रहना वन में,

दुनिया की सारी फिक्र उसे, चाहता है करना कुछ विशाल

हां रहता है कर्तव्य निष्ट, किन्तु मन में मृत्यु ख़्याल,

ये क्या है जो मध्यस्थ नहीं, बस अनंत छोर पे रहता है

इंसान कितना भी सुलझा हो, फिर भी दुविधा में रहता है

.

.

वो दुखी नहीं है ख़ुद से पर वो खुश होके क्या पाएगा

ये सोच के पागल होता है, जो लक्ष्य मिला क्या भाएगा ?

लिखना, पढ़ना, कहना, सहना सब आता है उसको लेकिन

ये बात किसी से कैसे हो, क्या ढूंढ रहा वो दिन–प्रतिदिन,

हां नित्य सवेरे ध्यान करे, और झूर के फिर व्यायाम करे

ऐनक पहने आंखें फोड़े, और कलम से दूरी तमाम करे,

दिन भर गुज़रे दीवारों में, ना सुध ले पाए पहर कोई

सूर्य उदय दिखलाओ उसे, जब सुकून की आए सहर कोई,

वो सोच रहा है जगह यहां ’कैलाश’ जिसे सब कहते हैं

वहां बहती है पावन नदिया, और महादेव भी रहते हैं,

वो सोच रहा है उत्तर सब, गर उत्तर में जाके मिले उसे

तो क्या प्रश्नों के बाद उसे, आ घेरेंगे फ़िर प्रश्न नए ?

कैसा है चक्र, क्या चाहता है, गर जान गया क्या खुश होगा?

या जीवन का है सत्य यही, जो जान गया वो लुप्त होगा ?


By Shrivam Naha

0 views0 comments

Recent Posts

See All

दरमियान।।...

By Abhimanyu Bakshi ज़िंदगी है फ़ुरसत-ओ-मसरूफ़ियत के दरमियान, मैं खड़ा हूँ तसव्वुर-ओ-असलियत के दरमियान। एक हसरत थी दोनों में राब्ता...

इंतज़ार

By Vanshika Rastogi तुम्हे शायद इतना याद कभी न किया होगा, जितना मैंने इस एक दिन में किया है। तेरी कमी खलेगी इस दिल को, मगर एक आस भी...

पूछे कन्हैया ओ मोरी राधा

By Satya Deo Pathak पूछे कन्हैया ओ मोरी राधा, कैसा ये रिश्ता कैसा ये नाता? सुन के तू आए क्यूं भागी भागी? बंशी की धुन क्यूं लगे तोहें ...

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page