By Chanda Arya
आवाजों में बातें किया करो
मोबाइल में तो खबरें भी पढ़ते हैं,
अहसासों का कौतुहल जगाया करो
शब्द तो किताबों में भी छपते हैं।
उंगलियों को आराम दो जरा
दिमाग को सुकून हो जरा,
कभी दिल की भी सुनाया करो
हिसाब तो मशीनों से भी होते हैं।
तकलीफों का आना भी है जरूरी
टूट के बिखर जाना भी है जरूरी,
सच्चे दोस्त को पहचान लिया करो
खुशी में तो दोस्त हजार मिल जाया करते हैं।
चेहरे पर भी लिखे होते हैं शब्द कई
दिल के अहसासों को झलकाते शब्द कई,
उन्हीं शब्दों को कभी पढ़ जाया करो
जिसका दर्द है, उसी की आवाज में सुन जाया करो
कुछ का कुछ बताने वाले तो हर राह मिल जाया करते हैं।
आवाजों में बातें किया करो
मोबाइल में तो खबरें भी पढ़ते हैं
अहसासों का कौतुहल जगाया करो
शब्द तो किताबों में भी छपते हैं।
By Chanda Arya
Comments