By Spoorthy Pateel
तेरा हर कदम मैं साथ चलने का वादा जो किया
तेरे साथ आंख बांध कर चलना भी खुशी से किया
मेरे साथ चलने का इच्छा तो हैं ना ?
शादी की डोरी बांधने का इज्जाजत जो दिया
उम्र भर सात निभानेका वचन जो दिया
इस बंधन में बंधने का इच्छा तो हैं ना ?
तेरे साथ प्यार खोजने का सपना जो देखा
तेरे लफ्जों का घर बनाकर मेरे दिल में जो रखा
मेरे साथ रहने का इच्छा तो हैं ना ?
तेरे जुल्फों से खेलने का मंजूरी तो देना
तेरे हर जज़्बात को संवारने का मौका तो देना
मेरे भावनाओं में बहने का इच्छा तो हैं ना ?
तेरे जिस्म का नहीं तेरे रूह का मेहसूस तो कराना
मुझे तेरे लबों में नहीं तेरे आंखो मे डुबाना
मुझे प्यार करने का इच्छा तो हैं ना ? इच्छा तो हैं ना ?
By Spoorthy Pateel
अच्छी पंक्तियाँ... इसे जारी रखें|👍🏻👏
Excellent poem❤️
Beautiful lines ❤️✨
Not words to say I am stun a simple behind pretty 😌😌👏👏
Nice poem ♥️❤️