इन लफ़्ज़ों में तुम्हें क्या लिखूं
- hashtagkalakar
- Jan 11
- 1 min read
Updated: Jan 18
By Tanya Singh
लिखूं क्या तुझे बातें लिखूं,
सपनों भरी रातें लिखूं…
आंखें बंद कर, वो एहसास लिखूं,
पाने की आस लिखूं…
लिखूं तुझे क्या लिखूं?
फूलों से आई खुशबू लिखूं,
हाथों से महसूस हुई तस्वीर लिखूं…
चेहरे की चमक लिखूं,
चमक से रोशन ख्वाब लिखूं।
चांद के तले किए हमदम वो वादे लिखूं,
या उन वादों की डोर लिखूं।
बता महरम, तुझे क्या लिखूं?
बता, लिखूं तो क्या लिखूं?
By Tanya Singh
Comments