By Ajay Yadav
वह सड़क, एक लड़का और एक फूल,
वह सड़क याद है,
जिसके किनारे खड़ा एक लड़का और एक फूल तेरा इंतज़ार करते थे।
मैने देखा, आज उस दृश्य को,
वह वही खड़ा है, उसी सड़क के किनारे,
उसके हाथ में आज फूल नहीं था।
फूल सड़क पर पड़ा तुम्हें निहार रहा था।
मुझे याद है तुमने उस फूल को उठा लिया था।
क्या वह फूल तुम्हारी किताबों में अब भी है?
मुझे उसके बदले हुए रंग को देखना है
मुझे जानना है, उन फूलों से अब भी आती हैं उन यादों की खुशबू
या अब तुम-सा महकता है?
By Ajay Yadav
Comments