top of page

कर हर मैदान फतेह

By Kamakshi Aggarwal


टिमटिमाते तारों के बीच,

सिसकती हवा के अंधियारे के बीच; तलाशती दो आँखे हैं,

मौत को नहीं, जीने के एक सहारे को फिर।


आसमान में अभी भी उजाला है,

चाँद ने अपनी किरणों को धरती पर उतारा है,

उसी चाँद को निहार रही है,

वो नन्ही दो आँखे,

चकोर बन उसी तक उड़ान पूरी करना चाहती है, वो दो आँखे ।


पर यह चकोर आज टूटी है,

इसकी जात किसीने आज पूछी है,

इसके सपनों पर आज लगा फुल स्टॉप है,

किसीने इसे छोटी जात का बुलाकर

तोड़ा इसके सपनों का वजूद है।


जिस सच को वो सालों तक झुठलाती आई,

टीचर की पढ़ाई के अनुसार

खुद को सब के बराबर ही बताती आई,

उस सच ने आज उसे अंदर तक झंझोरा है,

क्या सपने पूरे करने के लिए ऊँची जात का होना जरूरी है ?

यह सवाल उस नन्हें पक्षी ने,

खुद ही खुद से पूछा है।



इस कश्मकश के बीच,

उसके सपनों में उसकी अध्यापिका आई।

उनकी पढ़ाई गई सीखे,

उसके मन में फिर दोराही ।


तुम नन्हें बच्चें देश के अगले नौजवान हो,

ऐसा कहती सपनों में अध्यापिका नज़र आई।

तुमसे ही चलना देश का संविधान

इस बात ने उस नन्हे पक्षी की आँखों में, फिर से चमक जगाई।


याद आई फिर उसे सारी घटनाएँ,

जो आज तक हुई है।

कैसे वो सबके सोच को पिछाड़ कर,

कदम-कदम अपने सपनों के पास आई है।


आज की घटना के बाद उसने,

समाज की वास्तिविकता पहचान ली।

पर अपने सपनों को न छोड़ने की,

मन में उसने ठान ली ।


वो समझ गई आसान रास्ता नहीं,

पर कामयाब उसको होना है।

ऊँच-नीच के जात का,

बीज न आगे बोने देना है।


क्रांतिकारी की ज्वाला से उसको

सब के मन को स्वच्छ करना है।

देश की शान को आगे बढ़ाकर

उसे हर मैदानमे अपनीफतेहका झंडा लहरानाहै।


By Kamakshi Aggarwal



4 views0 comments

Recent Posts

See All

Disdain Poisoned Every Word

By Shenaya B This is an alternative story based on the Novel Jane Eyre of an interaction between her and her sutor Mr Rochester - It is...

The Snake Affair

By Ramiya Gopalakrishnan Kerala, God’s own country is also a snake’s own country. The amount of snake encounters I have had is galvanic....

Soulmates Matrix

By Shivangi Jain The doodle experiment Disclaimer: The purpose of this experiment is purely creative and in no way intends to harm any...

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
SIGN UP AND STAY UPDATED!

Thanks for submitting!

  • Grey Twitter Icon
  • Grey LinkedIn Icon
  • Grey Facebook Icon

© 2024 by Hashtag Kalakar

bottom of page