By Vansh Rahul Jaju
वो जरासा भी देर से आये तो दिल बेकरार होता है,
वो आने तक उनका बेसबरीसे इंतजार होता है.
आने पर उनकी आखो मे हमारा दिल फरार होता है,
और फिर उन्हे छुनेका मन बेशुमार होता होता है.
उन्हे छुतेही दिल हमारा दिलार होता है,
उनका हाल सुनेका मन बार-बार होता है.
उनके होने का जिक्र मन मे लगातार होता है,
और उन्हे मिलने का मोका मजेदार होता है.
बिन मिले, बिन देखे यु इकरार होता है;
आवाज सुनते ही तुम्हारी मुझे ऐतबार होता है.
दिल की बाते समझने मे कमजोर हुं जरासा !
तो अब बता ही दो, क्या यही प्यार होता है ?
By Vansh Rahul Jaju
Comments