top of page

खामोशियां अच्छी लगती है।

By Sampada Kulkarni

जब सुनने वाला कोई नहीं

और सुनाने वाले हजार हो,

तब खामोशियां अच्छी लगने लगती हैं।


जब कहने वाले लाख हो

पर हम कुछ कह न पाए,

तब खामोशियां अच्छी लगने लगती हैं।


जब कुछ लफ़्ज़ों का शोर

हमें मौन कर जाए,

तब खामोशियां अच्छी लगने लगती हैं।


जब बदलते वक्त के साथ

जज़्बात भी बदल जाए,

तब खामोशियां अच्छी लगने लगती हैं।


जब हमारे शब्दों के अहमियत

की कोई कीमत न रह जाए

तब खामोशियां अच्छी लगने लगती हैं।


जब समझ देने वाला लाख

पर समझने वाला कोई न हो,

तब खामोशियां अच्छी लगने लगती हैं।


जब लोगों की बातों से ज़्यादा

खुद की बातों से मिले सुकुन,

तब खामोशियां अच्छी लगने लगती हैं।


जब मतलब कि दुनिया का

मतलब समझ आने लगे,

तब खामोशियां अच्छी लगने लगती हैं।


जब कुछ कहने का दिल करे

और किसी से कुछ कह भी न पाए,

तब खामोशियां अच्छी लगने लगती हैं।


जब खामोशियों का मतलब भी

शब्दों में बयां करना पड़े,

तब खामोशियां अच्छी लगने लगती हैं।


By Sampada Kulkarni


0 views0 comments

Recent Posts

See All

Labrynth Of Memories

By Lakshita Dhiman Sliding my hand on the wall's rugged grit, summer's warmth succumbs to a velvety, vitreous flit. I caress the murals,...

My Greatest Fantasy

By Shameeksha S I was riding a lion with wings and saw a dolphin that sings. Colourful Marshmallow houses owned by talking chocolate...

A Child's Treehouse

By Lakshita Dhiman A bohemian shaping her world hammering a nail, encouraging it, and herself. an escape from the authenticity, the...

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page