By Nishant Patil
चलो आज मोहब्बत की बात करे,
कुछ तुम कहो, कुछ हम कहे,
चाँद तुम बनो, दिल हमारा खो जाए,
चलो आज मोहब्बत की बात करे |
चुरा लेना तुम ख्वाब मेरे,
पढ़ लेना दिल की बातें मेरी,
और निगाहों पर तेरी हम राज करे,
दो पल की गुफ्तगू ज़िन्दगी भर करे,
चलो आज मोहब्बत की बात करे |
मेरे हाथो की लकीरे पढ़ लेना तुम,
जो ना कह सकू उसे सुन लेना तुम,
हर्फ़ दर हर्फ़ गोदता रहूँ नाम तुम्हारा,
अक्षर बा अक्षर पढ़ लेना तुम,
चलो आज मोहब्बत की बात करे |
कट जाए तुम्हारे साथ सारी राहें,
जगा करू तुम्हारे लिए सौ रातें,
खुले आसमान के निचे हम पड़े रहे,
ज़िन्दगी का सफर अनगिनत तारों सा रहे,
चलो आज मोहब्बत की बात करें |
By Nishant Patil
Comments