top of page

ज़िंदगी एक सफर

By Vipul Goyal


ज़िन्दगी का मतलब है एक सफ़र,

सपनों की राहों में भटकता जाता हूँ।


रंग बदलते चेहरों को देखता हूँ,

कहानियों के सिलसिलों में खो जाता हूँ।


हर एक मोड़ पर हसरतों से सजता हूँ,

आज की खुशियां, कल के ग़मों में डूबता हूँ।


रात के अरमानों से चाँदनी जलाता हूँ,

ख़्वाबों के परदे में सपने सजाता हूँ।


धुआं बन के राखों की राहों में चलता हूँ,

आँधियों के रुख से हर हसीं बहकाता हूँ।


मुद्दतों से बेचैनी से सरकता हूँ,

मोहब्बत के सफरों में निगाहें भरता हूँ।


कभी खेलती हैं ज़िन्दगी मेरे साथ,

कभी रुलाती हैं, सपनों को बिखेर के चलता हूँ।


हर सुबह की ओर आँखों को खोलता हूँ,

यादों के सहर में एक नया दिन जा गुज़रता हूँ।


रास्तों पे मिलते हैं रंग बदलते इनसान,


हर संघर्ष, एक कहानी ज़िन्दगी की सुनता हूँ।


By Vipul Goyal


0 views0 comments

Recent Posts

See All

Tamasha

By Devang Jayswal कहानी  ये तेरा कैसा तमाशा है ? तू बांटे हे किस्सों मे मुझको, लम्हा लम्हा भी तरसाती है । यादो की महफ़िल भी सजाऐ तू,...

The Turning Year

By Lakshmi R Menon I. Denial: Winter’s Chill The world stands still, beneath a heavy frost, A quiet pause, as if nothing has been lost....

The Place Time Forgot

By Lakshmi R Menon The river whispered low, its voice a thread, That wove through stones where countless steps had led. It spoke of...

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page