top of page

जिंदगी में हो रहे हैं हादसे ही हादसे।

By Dr C M Gupta Atal


जिंदगी में हो रहे हैं हादसे ही हादसे।

हम मुसीबत में पड़े हैं घुड़चढ़ी के बाद से.1


वो गईं हैं मायके तब साँस ली है चैन की.

चार दिन हम भी फिरेंगे हर तरफ आज़ाद से.2





हमने वरमाला से पाया यारो फाँसी का मज़ा.

डर नहीं लगता है हमको इसलिए जल्लाद से.3


हम पड़े हैं नींव में तो वो कँगूरे बन गए

आ रही हैं ये सदायें दोस्तों बुनियाद से। 4


बाद मरने की चिता को आग दे दे वक्त पर.

बस यही उम्मीद रखना आजकल औलाद से.5


By Dr C M Gupta Atal




5 views0 comments

Recent Posts

See All

Love

By Hemant Kumar जब जब इस मोड़ मुडा हूं मैं हर दफा मोहब्बत में टूट कर के जुड़ा हूं मैं शिक़ायत नहीं है जिसने तोड़ा मुझको टुकड़े-टुकड़े किय...

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page