top of page

झोला खाली है और खाली ही रहेगा..

By Harsha Pungliya


ज़िंदगी की हजूरी जिंदगी ने बताई,

 अपनों की कहानी ने अपनी ही जिंदगी बिताई,

 मशरूफ रहते हैं यहाँ सभी अपने,

 ओर अपनों की बातों ने ही ज़िंदादिली बताई..


 जब भी उससे पूछा जाता क्या है तुम्हारे पास,

 वो कहती झोला खाली है और खाली ही रहेगा,

 उसकी ये बातें कभी समझ न आती है..


 इंसान अपना सबकुछ गंवा बैठता है,

 बस अपने ईमान को कभी नहीं छोड़ता,

लोग पूछते क्या कमाया तुमने,

इंसान निशब्द होकर मुस्कुरा जाता है..


भले ही मेरी सवारी पर सवार ना होना,

किंतु मेरी सवारी को रोकना मत,

क्या क्या खोती जा रही हूं मैं इस बात की गवाही मत देना,

क्योंकि इस बात का आकलन में नहीं करती..


झोला खाली है और खाली ही रहेगा..


लफ्ज़ों के माइनों को आकार दे देंगे,

हम खुद को सच्चाई के नाम कर देंगे,

यदि पूछोगे हमसे हमारी वफादारी,

तो जिंदगी को हम सच्चाई के नाम लिख देंगे..


दो मंजर के जमाने की है जिंदगी

सच्चाई के आकलन पर टिकी है जिंदगी,

क्या है जो हम पा लेंगे,

क्या है जो हम खो देंगे..


आखिर में यही कहूंगी,

झोला खाली है और खाली ही रहेगा..


By Harsha Pungliya

6 views0 comments

Recent Posts

See All

दरमियान।।...

By Abhimanyu Bakshi ज़िंदगी है फ़ुरसत-ओ-मसरूफ़ियत के दरमियान, मैं खड़ा हूँ तसव्वुर-ओ-असलियत के दरमियान। एक हसरत थी दोनों में राब्ता...

अनंत चक्र

By Shivam Nahar वो थक के रुक के टूट जाए, जब नकारा जाए जीवन में और बांध फूटने दे देह का, जो शांत पड़ा है इस मन में, बस डाल दे हथियार सभी,...

इंतज़ार

By Vanshika Rastogi तुम्हे शायद इतना याद कभी न किया होगा, जितना मैंने इस एक दिन में किया है। तेरी कमी खलेगी इस दिल को, मगर एक आस भी...

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page