top of page

तकिये नुकीले

Updated: Mar 12, 2024

By Ankita


चुरा रहे है अब नज़रें क्यों

क्यों खामोश ताकते रहते है

सितारे बोलते थे पहले बहोत

अब दूर दूर ही रहते है,


मैंने तो कोई आसमा नहीं माँगा उनसे

ना ज़मीन के टुकड़े मांगे हैं

सजायेंगे भी कहाँ अब ऐसे वजूद को

खेल देखे है बहोत, बहोत बार देखे है,



बेच दिया मेरी रूह को एक बूचड़खाने को

मैंने मेरे एक एक तिनके पे होते वार देखे हैं,

काली धुप में पिघलते साये देखे है

मैंने राख के बवंडर आँखों में पाले है,


बर्बाद हूँ, मुझे बर्बाद रहने दो

मेने आबादी के भी अजीब नसीब देखे है,

शरीफ होक कैसे जिए यहाँ कोई

रोज होते शराफत के बलात्कार देखे है,


हरी घास में चलना कब नसीब हुआ मुझे

यहाँ कांटो के बिस्तर और तकिये नुकीले हैं,

चुभ रही हूँ खुद को मैं

अब और क्या कहूं

बात हंसने की नहीं है, सुनो...

मैंने सीधे पैर वाले भूत भी देखे हैं।


By Ankita



20 views1 comment

Recent Posts

See All

दरमियान।।...

By Abhimanyu Bakshi ज़िंदगी है फ़ुरसत-ओ-मसरूफ़ियत के दरमियान, मैं खड़ा हूँ तसव्वुर-ओ-असलियत के दरमियान। एक हसरत थी दोनों में राब्ता...

अनंत चक्र

By Shivam Nahar वो थक के रुक के टूट जाए, जब नकारा जाए जीवन में और बांध फूटने दे देह का, जो शांत पड़ा है इस मन में, बस डाल दे हथियार सभी,...

इंतज़ार

By Vanshika Rastogi तुम्हे शायद इतना याद कभी न किया होगा, जितना मैंने इस एक दिन में किया है। तेरी कमी खलेगी इस दिल को, मगर एक आस भी...

1 comentário

Avaliado com 0 de 5 estrelas.
Ainda sem avaliações

Adicione uma avaliação
priyanka dhiman
priyanka dhiman
11 de set. de 2023
Avaliado com 5 de 5 estrelas.

Lajawab

Curtir
bottom of page