By Shivansh Soni
हम आजकल किसी पर भरोसा नहीं करते हैं
क्योंकि अंधेरा और मौत जिनसे सब डरते हैं
मुश्किल कोई आए तो इन्हीं के पीछे छुपते हैं
हम तो अब घर से तीन चेहरे लिए निकलते हैं
एक अपनों के लिए, एक गैरों के लिए
और असल चेहरे तो सिर्फ एकांत में निकलते हैं
By Shivansh Soni
Comments