By Amberdeep Pakhariya
तेरा तो आना और जाना दोनों लगा रहता है,
तेरी याद बस आने की फ़ितरत रखती है।
तुझ से बेहतर मुझे तेरी याद लगती है।।
तेरे साथ हसने, रोने के तो बरसों हो गए,
तेरी याद आज भी वो ज़ज्बात समेटे रखती है।
तुझ से बेहतर मुझे तेरी याद लगती है।।
तेरा साथ होना तो अब कल की बात हो गई,
तेरी याद आज भी तुझे मेरे पास रखती है।
तुझ से बेहतर तो मुझे तेरी याद लगती है।।
By Amberdeep Pakhariya
Comments