top of page

तुम्हारा अपना

By Gaurav Abrol


लाज की मारी अँखियां प्यारी

सुंदर गहरी और कजरारी

तुम नयन स्वयं को समझ प्रिये

मुझे eyeliner (आइलाइनर) सा जान लो

अब तो अपना मान लो


मैं मोटर का धुआँ हुआ

तुम पूरी गाड़ी बन जाना

मैं गर आखर हुआ प्रेम का

गान मधुर बन इतराना

मुझ कंटक संग रक्तपुष्प सी

अद्भुत तुम मुस्कान भरो

अब तो अपना मान लो



मैं गुब्बारा पानी का

तुम गुजिया मीठी बन जाना

सुबह से लेकर शाम तलक

अंग रंग संग मिल खाना

मैं पिचकारी की बौछारें

छन अरुणिम तुम वरदान खिलो

अब तो अपना मान लो

अब तो अपना मान लो


By Gaurav Abrol



3 views0 comments

Recent Posts

See All

ਜੇ

Comentarios

Obtuvo 0 de 5 estrellas.
Aún no hay calificaciones

Agrega una calificación
bottom of page