By Saili Parab
तू साथ चलता है तो रास्ता आसान लगाता है,
तुझे देखनेसे जैसे परमेश्वर का रूप दिख जाता है…
तू साथ है तो जीना खूबसूरत हो जाता है,
तेरे वजहसे तो हर दुख कम हो जाते है…
तुम बिन अब तो यह रातें नहीं कटती ,
तेरे बिन अब जिंदगी सुनी सी लगती है….
तुझसे मुलाकातें मेरी बढ़ती जाए ऐसी,
जैसे चांद की लकीरें आसमान में बढ़ती जाए…
By Saili Parab
Comments