top of page

थोड़ी धूप थोड़ी छांव लेके चलते रहे

By Anil Kumar Singh


मन में थोड़ी धूप,थोड़ी छांव लेके चलते रहे 

हृदय में जलते हुए कितने अलाव लेके चलते रहे 


भटकते रहे इस डगर-उस डगर,इस शहर-उस शहर

मगर सीने में हमेशा अपना गांव लेके चलते रहे 


राहों की मुश्किलों से थके भी और हुए घायल भी 

मगर रुके नहीं,हम अपने थके हुए,घायल पांव लेके चलते रहे 


संवारते,समेटते रहे औरों को जितना हो सका हमसे हृदय में छुपाकर अपने सब बिखराव लेके चलते रहे 


कुछ संबंध जिए कल्पनाओं में,अधिकार न कुछ मांगा न पाया

हृदय में बस अपने  समस्त छुपे हुए भाव लेकर चलते रहे


जीवन के तूफ़ानों में डगमगायी कितनी बार साहस की नाव 

मगर हम अपनी डगमगाती हुई नाव लेकर चलते रहे 


पाप पुण्य, सही गलत का कभी आकलन नहीं किया 

किसी अपरिचित के प्रति अपना सहज झुकाव लेकर चलते रहे 


By Anil Kumar Singh

0 views0 comments

Recent Posts

See All

Atam Deva

By Jaskaran Singh Dhillon Atam Deva, Atam Deva, You are the soul, The deva of devas! You have the power to choose the very best, You have...

The Eternal Turn

By Avranill Chakrabarty A hand rotates a fixed axis Seen through various frames Sets the limit within the endless And a crucial factor in...

Flickering Futures

By Avranill Chakrabarty Through my imaginative eyes, I wear the glasses of stark reality. My hands could paint the world with dyes, Yet...

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page