top of page

दरमियान।।...

By Abhimanyu Bakshi

ज़िंदगी है फ़ुरसत-ओ-मसरूफ़ियत के दरमियान,

मैं खड़ा हूँ तसव्वुर-ओ-असलियत के दरमियान।


एक हसरत थी दोनों में राब्ता बनाने की,

अब दुश्मनी है ख़यालात-ओ-हक़ीक़त के दरमियान।


मरकर मिसाल बनने का भी तो ज़िम्मा है मुझ पर, 

कैसे जियूँ ला-फ़नाइयत-ओ-फ़नाइयत के दरमियान।


बन्दगी आती नहीं और भलाई ज़रा महँगी है,

मैं खड़ा हूँ इबादत-ओ-इंसानियत के दरमियान।


देखना ज़ाहिद कैसे फिर रुतबा मिट्टी होता है,

आकर बैठो कभी लोभ-ओ-रूहानियत के दरमियान।


By Abhimanyu Bakshi

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
SIGN UP AND STAY UPDATED!

Thanks for submitting!

  • Grey Twitter Icon
  • Grey LinkedIn Icon
  • Grey Facebook Icon

© 2024 by Hashtag Kalakar

bottom of page