By Vaibhav Joshi
दुआ या दवा कौन कारगर है आज के ज़माने में,
यह हम समझ नहीं पाये दोनों के फर्क को,
दुआ आँख बंद कर की जाती है,
वहीं दवायें आँख खोल कर खायी गयी,
दवाओं से हारा मनुष्य दुवाओं से ठीक होता है,
दोनों में चोली दामन का साथ है.
गरीबों की दुआ दवा का काम करती है ऐसा कहते हैं लोग.
इस तरह से अपना दामन सँभालते हैं लोग..
जब दोनों का हो साथ तो दूर से भागते हैं रोग.
By Vaibhav Joshi
Comments