By Aashish Thanki
दे सकते हो थोड़ा वक़्त ही दे दो
या फिर मेरे हाथ में हाथ ही दे दो
ये भी ना दे सको एक मुस्कान दे दो
या मेरे अधरों पे एक ग़ज़ल दे दो
दे सकते हो एक मुलाक़ात ही दे दो
या चंद कदमों का साथ ही दे दो
दिल में मेरे खुशियों का सैलाब दे दो
मेरी पलकों में नन्हा एक ख़्वाब दे दो
कुछ नहीं थोड़े हसीन लम्हे ही दे दो
या कुछ रंगीन जज़्बात ही दे दो
नहीं चाहिए तेरा इश्क़ का वादा
नहीं चाहिए मर मिटने का इरादा
By Aashish Thanki
Wonderful
Very Nice
Extraordinary....