By Aakrati Garg
कितना अजीब है मेरा ये लगना कि मैं पूरी हूं पर खुद में अधूरी हूं।
कोई खास वजह नहीं है मेरे पास खुद को अधूरा मानने की।
कोई खास वजह भी नहीं है खुद को पूरा मानने की।
कुछ तो कमी है, जो पूरी है पर अधूरी सी।
कुछ तो कमी है, जो पूरी है पर अधूरी सी।
अब तुम्हें क्या बतलाऊं, जब खुद को ही नहीं है ये जानकारी पूरी सी।
कितना अजीब है न ये लगना कि मैं
पूरी हूं पर... अधूरी सी।
By Aakrati Garg
Comments