बदलते देखे
- hashtagkalakar
- Jan 11
- 1 min read
Updated: Jan 17
By Sachin Harkhani (Sahaj)
हमने एक पल में जज़्बात बदलते देखे
आप, तुम और तू ऐसे अल्फ़ाज़ बदलते देखे
कष्टी को किनारे पर पहुँचते तुमने देखा हे
हमने तो मांझी के इरादे बदलते देखे
वो जिनकी आँखोंमें खुदको देखा था मेने
उसीको हमसे नज़रे बदलते देखे
ता उम्र जिसके लिए ताएज कियेथे हमने
उन्हीको अपने यार बदलते देखे
फिर भी तेरी उम्र मुझसे लम्बी हो ये दूवा
यानि तू मेरा दौर बदलते देखे
By Sachin Harkhani (Sahaj)
❤️
Super
Superb
Superb ✍️
Wah superb and deep Lines 👌🏻