बातें
- hashtagkalakar
- Sep 5, 2023
- 1 min read
Updated: Mar 12, 2024
By Ankita
फुरकत मिले ख्यालों से
तो हों कुछ और भी काम
की इश्क़ से दुनिया नहीं चलती
मगर इश्क़ बहोत चलता है दुनिया में
तो दुनिया भर की बात करो
हर पल की बात करो
आसमान के हर रंग की
समंदर की हर बूँद की
और
सूरज की रौशनी ख़तम हो जाये
तब तक बात करो
और जितनी भी बार पूछोगे ये ही जवाब रहेगा
की वक़्त है जब तक तब तक बात करो
ख्यालों को आराम मिले
और निगाहों को सुकून
भरके नज़रो में तुझको
थोड़ी देर जी लेंगे
मगर
मेरे फिर से तनहा होने से पहले बात करो
लफ्ज भी ख़तम हो जाये अगर
तो चुप रहके बात करो
मेरी हुंकार ना सुन पाओ अगर
तो मन में ही बात करो
और बाते ख़त्म हो जाएँ अगर
फिर शुरू से शुरुआत कर।
By Ankita
Commenti