By Harsh Chaudhary
वो हर दिल का अरमान,
गरीबों का हमदम था।
आज हमने वो खो दिया,
जो भारत का "रतन" था,
चले गए है वो दूर एक सफर पर,
जहाँ से लौटना मुमकिन नहीं,
पर यादों में वो रहेंगे हमेशा,
वो कभी हमारे दिलों से निकलेंगे नहीं।
अब वो हमारे बीच में नहीं रहे,
पर उनकी सीख हम साथ रखेंगे,
वो हमारे दिल में थे, और हमेशा रहेंगे।
By Harsh Chaudhary
Comments